Navjot Kaur Sidhu का हुआ सफल ऑपरेशन, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया, सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी
Punjab News: नवजोत कौर सिद्धू गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं. हालांकि अब नवजोत कौर सिद्धू को सफल ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) का ऑपरेशन सफल रहा है और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. नवजोत कौर के पति और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इस बात की जानकारी की. नवजोत कौर के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए नवजोत सिद्धू ने सभी को शुक्रिया भी कहा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने नवजोत कौर के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की फोटो को भी ट्वीट किया. सिद्धू ने कहा, ''नवजोत कौर को सफल ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. हॉस्पिटल के स्टाफ का बहुत शुक्रिया. उन सभी लोगों का बहुत शुक्रिया जिन्होंने नवजोत कौर के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.''
इससे पहले नवजोत सिद्धू ने कौर के गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी दी थी. नवजोत सिद्धू ने कहा था, ''मेरी पत्नी नवजोत कौर दो दिन से बीमार हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. मंगलवार को नवजोत कौर का फॉर्टिस हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा.''
डॉक्टर हैं नवजोत कौर
बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू पेशे से डॉक्टर हैं. नवजोत कौर सिद्धू राजनीति में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और वह 2012 में अमृतसर ईस्ट से विधायक चुनी गई थी. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवजोत कौर ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया था. नवजोत कौर ने कहा था कि वह अपनी डॉक्टरी की प्रैक्टिस दोबारा शुरू करेंगी.
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को भी अपने राजनीतिक करियर में बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू को पहली बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देना पड़ा.
Bhagwant Mann पंजाब के लोगों को देंगे बड़ा तोहफा, इस महीने के अंत में हो सकता है बिजली फ्री का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)