Punjab Election: भगवंत मान पर नवजोत सिद्धू ने कहा- कोई पार्टी नहीं, पंजाब के लोग तय करेंगे सीएम
Punjab Election: आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाया है. नवजोत सिंह सिद्ध का कहना है कि लोग ही तय करेंगे कि अगला सीएम कौन होगा.
![Punjab Election: भगवंत मान पर नवजोत सिद्धू ने कहा- कोई पार्टी नहीं, पंजाब के लोग तय करेंगे सीएम Navjot Singh said that it is people of Punjab who will decide next CM of the state Punjab Election: भगवंत मान पर नवजोत सिद्धू ने कहा- कोई पार्टी नहीं, पंजाब के लोग तय करेंगे सीएम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/9a41a17be8abba284dc50ba6875f17fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा घोषित करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रतिक्रिया दी है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि कोई पार्टी नहीं बल्कि पंजाब के लोग तय करेंगे नया सीएम कौन होगा. सिद्धू ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर बोलते हुए कहा कि 'अभी दिल्ली दूर है.'
नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, ''अगर दुल्हा तय हो गया है तो मैं उसे बधाई देता हूं. लेकिन पंजाब के लोगों को तय करना है कि उनका सीएम यह बनेगा या फिर कोई और.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम का उम्मीदवार तय कर लिया है. मैं भगवंत मान को इसके लिए बधाई देता हूं. लेकिन किसी भी राज्य के लोग ही तय करते हैं कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा. मैं इतना कहना चाहता हूं कि दिल्ली अभी दूर है.''
पंजाब मॉडल के बारे में की बात
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ पंजाब के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''हमारे हाईकमान काफी समझदार हैं. जो भी तय होगा वो पंजाब के हक में होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य के लोग पंजाब मॉडल के लिए वोट देंगे. एजेंडा भी यहां है और सिद्धू भी.''
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कांग्रेस हाईकमान पर सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)