Punjab: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बड़ा बयान दिया है. बठिंडा देहाती हलके के गांव कोटशमीर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर आम आदमी पार्टी से मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा कि समझौते के साथ पार्टी का किरदार गिर जाता है. सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस तब उठेगी, जब उसके कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिलने लगेगा. सिद्ध ने कहा जब तक कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को नाम से नहीं जानती तब तक जीत भी मुश्किल है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "मैं हर नाराज कार्यकर्ता से मिलूंगा. चाहे नाराज कार्यकर्ता की गिनती कितनी भी हो. पंजाब में कांग्रेस को बदलना होगा." सिद्धू ने इस दौरान बार बार नीतियों को वोट देने की बात की. उन्होंने कहा कि लोगों को ईमानदार नेता चुनना होगा. यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू ने पार्टी के नेताओं पर ही निशाना साधा हो.
आप सरकार पर भी सिद्धू का हमला
इसके अलावा सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "पहले पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस की सत्ता के दौरान 75-25 हिस्सा चलता था, जिसकी सरकार होती थी, उसका हिस्सा 75 प्रतिशत था और जो बाहर होता था उसका हिस्सा 25 फीसद होता था, लेकिन आज 80-20 चल रहा है." इससे पहले 'जितेगा पंजाब, जीतेगी कांग्रेस' रैली में सिद्धू ने यह कहकर आप सरकार पर कटाक्ष किया कि जो रेत टिपर पहले तीन हजार रुपये में बिकता था, उसकी कीमत अब 21 हजार रुपये हो गई है.
हाल ही में सिद्धू ने अपनी पार्टी के सहयोगियों की आलोचना थी, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल थे, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं का मानना है कि सिद्धू के बयानों से 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड 31538 इंतकाल निपटाए, CM मान बोले- ‘अब 15 जनवरी को दोबारा लगेगा कैंप’