Punjab News: पंजाब में कांग्रेस के नेताओं की आंतरिक कलह एक बार फिर से सामने आ गई है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने हार की वजह बताते हुए चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को राज्य में फैले माफिया राज के लिए जिम्मेदार बताया.


नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की वापसी का रास्ता भी बताया है. सिद्धू ने कहा, ''कांग्रेस को नवीनीकरण करना होगा. डंके की चोट पर कहूंगा कि कांग्रेस 5 साल के माफिया राज की वजह से हारी. मैं इस माफिया राज के ख़िलाफ़ लड़ता रहा। यह लड़ाई सिस्टम के ख़िलाफ़ थी. कुछ लोगों का धंधा था, जो राज्य को दीमक की तरह खा रहा था. इसमें सीएम भी शामिल थे.''


यह पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लिया है. अवैध रेत खनन का मामला सामने आने से बाद से सिद्धू लगातार चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोलते रहे हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव में सिद्धू और चन्नी दोनों ही नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा.


अमरिंदर सिंह पर भी बोलते रहे हैं हमला


चन्नी के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी माफिया राज को बढ़ावे देने के आरोप लगाते रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से ही कांग्रेस हाईकमान ने पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया था और चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली थी.


दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा बनने की रेस में शामिल थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू की बजाए पार्टी के दलित चेहरे चरणजीत चन्नी पर ही दांव लगाया. 


Punjab Congress: अलका लांबा और कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज FIR रद्द हो, पंजाब कांग्रेस ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी