Punjab Election: पंजाब में अवैध रेत खनन के मामले में रिश्तेदारों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पड़ने से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) निशाने पर हैं. इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का समर्थन नहीं मिला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि वह अपने पंजाब मॉडल के जरिए राज्य में अवैध रेत खनन के कारोबार पर रोक लगाएंगे.


नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी बहाने से पंजाब में अवैध रेत खनन के मुद्दे को फिर से उठाया है. सिद्धू ने कहा है कि जिन पर कार्रवाई हो रही है उन्हें जवाब देना चाहिए. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''पंजाब मॉडल ही राज्य में अवैध रेत खनन को खत्म कर सकता है. रेत खनन का सारा कंट्रोल सरकार के हाथों में होना चाहिए. रेत कॉरपोरेशन बनाकर ही ठिकेदारी सिस्टम को खत्म किया जा सकता है और उससे रेत खनन पर रोक लगेगी.''


नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में तेलंगाना सरकार का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ''ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए तेलंगाना सरकार की ओर से इस तरह का कदम उठाया गया. रेत का सारा कंट्रोल सरकार के हाथों में होना चाहिए. सरकार को रेत की कीम तय करनी चाहिए. ऑनलाइन फिक्सड रेटहोने चाहिए.''


सिद्धू उठाते रहे हैं यह मुद्दा


यह पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया है. नवजोत सिंह की आलोचनाओं के चलते हुए ही चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने करीब दो महीने पहले राज्य में रेत की कीमतें फिक्स की थीं.


बता दें कि ईडी ने मंगलवार को चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्टी की ओर से चन्नी का बचाव किया गया और कहा गया है कि बीजेपी उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है.


Punjab Election: भगवंत मान को है जीत का भरोसा, कहा- दिल जीतने में नहीं रहने दूंगा कोई कसर