Punjab News: नवजोत सिद्धू ने अमरिंदर सिंह पर बादल परिवार से मिले होने का आरोप लगाया, कहा- पंजाब में कायम रहा माफियाराज
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में बीजेपी को भी निशाने पर लिया है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर बादल परिवार के साथ मिले होने का आरोप लगाया. एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी को भी जमकर निशाने पर लिया.
नवजोत सिंह का कहना है कि पंजाब में सबसे बड़ा मुद्दा विश्वास का है. सिद्धू ने कहा, ''पंजाब के लोगों के मन में सवाल है कि डूबता हुआ पंजाब किस एजेंडा से दोबारा खड़ा होगा. कर्ज में डूबे हुए पंजाब को कौन खड़ा कर सकता है. कौन वो नेता है जो कि आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे पंजाब को बाहर निकाल सकता है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह लगातार पांच साल से पंजाब की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ''मैं पहली कैबिनेट से पंजाब की लड़ाई लड़ रहा हूं. जिस सीएम ने मेरे लिए दरवाजे बंद किए आज वो घर बैठा है. हमारा सीएम बीजेपी के हाथों में कैद था. सिद्धू पंजाब को जीतना चाहता है.''
बीजेपी को निशाने पर लिया
नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी को भी निशाने पर लिया है. सिद्धू ने कहा, ''बीजेपी ईडी के जरिए नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवा रही है. ईडी का डर दिखाकर नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश की जा रही है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर प्रकाश सिंह बादल के साथ मिले होने का आरोप लगाया. सिद्धू ने कहा कि पिछली लगभग सभी सरकारें कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल की रहीं, लेकिन माफिया राज दोनों ही सरकारों में खत्म नहीं हो पाया.