Punjab News: पंजाब में अपने नेताओं की आंतरिक कलह की वजह से कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को मीटिंग के लिए बुलाया था. ऐसी जानकारी सामने आई है कि राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं को टीम की तरह काम करने की हिदायत दी है.
ऐसा समझा जाता है कि पंजाब के नेताओं ने राहुल गांधी से कई मुद्दों पर चर्चा की. जिसमें पार्टी से संबंधित मुद्दे और अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उसकी रणनीति से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. राहुल गांधी ने सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत चन्नी को टीम की तरह काम करने की सलाह दी है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक गांधी ने राज्य के नेताओं के साथ पंजाब के लिए चुनाव संबंधी समितियों के गठन पर भी चर्चा की. सुनील जाखड़ पहले गांधी से मिले और बाद में चन्नी और सिद्धू उनसे मिलने गए. पंजाब के सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले दिनों मतभेद देखने को मिले हैं.
सिद्धू उठा रहे हैं सवाल
सिद्धू पंजाब में कांग्रेस सरकार से 2015 में फरीदकोट में बेअदबी और बेअदबी के बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने के मुद्दों पर सवाल उठाते रहे हैं. ऐसी जानकारी सामने आई है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से मिलकर पंजाब मॉडल के बारे में बात की है.
बता दें कि दो महीने पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया गया था. चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के फैसलों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल उठाना जारी रखा है.
Haryana News: हरियाणा के किसान संगठनों का दावा, इन मांगों के लिए जारी रहेगा आंदोलन