Punjab News: पंजाब कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच छिड़ी तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मंगलवार को सीएम के घर पर हुई एक अहम बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी को बुधवार को दिल्ली भी तलब किया गया है.


राज्य प्रभारी हरीश चौधरी की ओर से मंगलवार को चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र एक मीटिंग बुलाई गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा पार्टी के किसी कार्यकारी अध्यक्ष ने भी इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी लगातार पंजाब कांग्रेस भवन जाकर कामकाज नहीं संभाल रहे हैं.


नवजोत सिंह सिद्धू ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए दिल्ली हाईकमान को एक लिस्ट भेजी थी. इस लिस्ट को भेजे हुए करीब दो हफ्ते का समय बीत चुका है लेकिन हाईकमान ने इस पर सहमति नहीं जताई है. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि हाईकमान को लिस्ट तैयार करते वक्त सीनियर नेताओं की राय नहीं लिए जाने की वजह से आपत्ति है.


हाईकमान दे सकता है दखल


बुधवार को दिल्ली हाईकमान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी को मीटिंग के बुलाया गया है. इस मीटिंग में पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा दोनों के बीच के मतभेद पर भी हाईकमान की ओर से दखल दिया जा सकता है.


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां तक आरोप लगा दिए थे कि पंजाब सरकार चुनाव से पहले लोगों को लॉलीपॉप दे रही है. 


Punjab News: राज्य में अब तक पाए जा रहे हैं डेल्टा वैरिएंट से केस, ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी