Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद से ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) निशाने पर हैं. पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सिद्धू और चन्नी को कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बलबीर सिंह ने आरोप लगाया कि इन दोनों नेताओं की वजह से कांग्रेस पार्टी का कल्चर बर्बाद हो गया.
बलबीर सिंह ने सिद्धू और चन्नी को मौके का फायदा उठाने वाले नेता बताया. बलबीर सिंह ने कहा, ''जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने सुनील जाखड़ को हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था उसी दिन से पतन शुरू हो गया था. सिद्धू ने सिर्फ चार साल पहले कांग्रेसज्वाइन की थी. अमरिंदर सिंह को हटाना पार्टी की दूसरी बड़ी गलती थी.''
बलबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तीसरी गलती सुनील जाखड़ को सीएम नहीं बनाना थी. पूर्व मंत्री ने कहा, ''अधिकतर विधायकों ने सीएम पद के लिए सुनील जाखड़ के नाम का समर्थन किया था. लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. हिंदू होने की वजह से सुनील जाखड़ सीएम नहीं बन पाए. ये कांग्रेस का कल्चर नहीं था. ऐसा होता तो मनमोहन सिंह देश के सीएम कैसे बने होते.''
दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं मिलने पर उठाए सवाल
बलबीर सिंह ने दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं देने का मुद्दा भी उठाया. बलबीर सिंह ने कहा कि पार्टी ने अमरिक सिंह, जगमोहन सिंह, अजेब सिंह और कवंल सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं देकर भी बड़ी गलती की.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में सिर्फ 18 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बुरी तरह पछाड़ते हुए पंजाब में जबरदस्त जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान राज्य के नए सीएम बनेंगे.