Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सीएम भगवंत मान के मुरीद हो गए हैं. सिद्धू ने मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर उनके विचारों को गंभीरता से सुनने और अहंकार नहीं दिखाने के लिए सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की प्रशंसा की.
दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब सिद्धू ने कुछ दिन पहले मान को रबर की गुड़िया कहा था. विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि पंजाब सरकार को दिल्ली से आम आदमी पार्टी नेतृत्व द्वारा संचालित किया जा रहा है.
इस मुलाकात से पहले, पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मान सिद्धू से मिलेंगे जबकि वह विधायक, सांसद या मंत्री नहीं हैं. कांग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने अपने विधायकों और यहां तक कि वरिष्ठ नेताओं को भी मुलाकात के लिए समय नहीं दिया था.
सिद्धू ने मान को लेकर किया यह दावा
सिद्धू ने रविवार को कहा था कि वह राज्य की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए मान से मिलेंगे. कांग्रेस नेता सिद्धू ने पंजाब सिविल सचिवालय में मुलाकात के बाद कहा, ''मैं यहां पंजाब की तरक्की के लिए आया हूं. मैं मुख्यमंत्री साहब भगवंत मान के बारे में क्या कहूं, उनमें कोई अहंकार नहीं है. वह आज भी वैसे ही हैं, जैसे 10-15 साल पहले और छह महीने पहले थे.''
सिद्धू और मान के बीच शाम 5:15 बजे शुरू हुई बैठक करीब 50 मिनट तक चली. इस मुलाकात को इसलिए भी अहम मान जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लेकर सख्त एक्शन लेने का मन बना लिया है. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान के बीच हुई मुलाकात से भविष्य में नए राजनीतिक समीकरण भी बन सकते हैं.
Mohali Blast: सीएम भगवंत मान ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, डीजीपी सहित सभी बड़े अधिकारी तलब