(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू को जान का खतरा! वापस मांगी Z+ सुरक्षा, हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. जिसपर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. सिद्धू ने वाई श्रेणी सुरक्षा को ‘जेड प्लस’ में बदलने की मांग की है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से सिद्धू ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. सिद्धू को अभी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, उन्होंने ‘जेड प्लस’ सुरक्षा की मांग की है. उनकी याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. याचिका में सिद्धू की तरफ से कहा गया है कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
जेल से बाहर आते ही हुई थी सुरक्षा में कटौती
आपको बता दें कि बीती 1 अप्रैल को ही नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने की सजा काटकर जेल से बाहर आए है. 19 मई 2022 को रोड रेज के मामले में उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अच्छे व्यवहार को बीच में एक भी दिन की छुट्टी ना लेने के चलते उन्हें 10 महीने में ही जेल से रिहा कर दिया गया था. सिद्धू जब जेल में गए थे तो उनकी सुरक्षा वापिस ले ली गई थी उन्हें यकीन था कि जेल से बाहर आने के बाद उनके पास वहीं ‘जेड प्लस’ सुरक्षा रहने वाली है लेकिन जेल से बाहर आते ही सिद्धू की सुरक्षा में पंजाब सरकार ने कटौती करते हुए उनकी सुरक्षा ‘जेड प्लस’ से वाई कर दी थी.
पंजाब सरकार पर बोला था हमला
सिद्धू ने सुरक्षा में कटौती किए जाने पर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो. सिद्धू ने कहा मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है.
सिद्धू के घर दिखा था अंजान शख्स
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सिद्धू के पटियाला वाले घर की छत पर एक अंजान शख्स दिखाई दिया था. जिसको लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी.