Punjab Politics: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का सीएम भगवंत मान पर जुबानी हमला, लगाए ये गंभीर आरोप
Chandigarh News: नवजोत सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने डेढ़ साल में पंजाब सरकार ने प्राइवेट जेट हायर करने पर कितना खर्च किया है. उसको लेकर RTI के जरिए जवाब मांगा है.
Punjab News:पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला है. सिद्धू ने आरोप लगाया कि राज्य में माफिया पल रहा है जिसमे मुख्यमंत्री की सहमति है. आपको बता दें कि सिद्धू आज पंजाब के सिविल एविएशन दफ्तर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक राइट टू इनफार्मेशन एक्ट के तहत अर्जी दायर की है. जिसमें यह जानकारी मांगी है कि पिछले डेढ़ साल में पंजाब सरकार ने प्राइवेट जेट हायर करने पर कितना खर्च किया है.
सिद्धू ने RTI के जरिए मांगा जवाब
नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी का दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए पंजाब सरकार प्राइवेट जेट किराए पर लेती है और साथ ही हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए किया गया है. सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब की जनता के पैसे का दुरुपयोग है और आरटीआई में उन्होंने इनफॉरमेशन मांगी है कि कितना खर्चा इस पर हुआ है.
रेवेन्यू जेनरेट करने में विफल हुए सरकार- सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की जनता के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है. इसमें आरोप लगाया है कि पंजाब में माफिया पल रहा है और पंजाब सरकार रेवेन्यू जेनरेट करने में पूरी तरह से विफल रही है. सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी मगर अब पूरी तरह से फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के राज में राज्य पर 50 हजार करोड़ का कर्ज और चढ़ा दिया है और सरकार को बताना चाहिए कि यह पैसा कहां खर्च हुआ है.
राज्य में हो रही शराब की तस्करी- सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार मुफ्त बिजली जनता को दे रही है मगर यह बिजली पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को गिरवी रखकर दी जा रही है. सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी कहती थी कि पंजाब में शराब के बिजनेस के लिए एक कॉरपोरेशन बनाई जाएगी मगर उसे वादे को भूल गए हैं और अब राज्य में शराब की तस्करी हो रही है.