चंडीगढ़: क्या कांग्रेस के लिए भस्मासुर बन गये हैं नवजोत सिद्धू? आख़िर चाहते क्या हैं सिद्धू? पंजाब का CM बनना? तो CM बनने के लिए सबके काम में खोट निकलना सिद्धू की सियासत बन गया है? कैप्टन को गिरा कर सिद्धू पंजाब कांग्रेस में जिस मुक़ाम पर पहुंचे थे वहां से इस्तीफ़े का दांव खेलकर वो खुद ही गिर पड़े. 


कांग्रेस ना सिद्धू को मना पा रही है ना उनको हटा पा रही है और सिद्धू की शर्तों का सिलसिला ख़त्म होना तो दूर रोज़ लंबा हो रहा है. असल में सिद्धू सेल्फ स्टॉल्ड पॉलिटिक्स कर रहे हैं और पार्टी में एक बड़ा धड़ा सिद्धू को किनारे करने की जुगत में लगा है. कांग्रेस की सबसे बड़ी मजबूरी सिद्धू का चेहरा और छवि है वर्ना उनके हठ की सज़ा पार्टी उनको दे चुकी होती. 


चन्नी सरकार से नाखुश हैं सिद्धू


सिद्धू कैप्टन के बाद चन्नी सरकार की कारगुजरियों से भी नाखुश हैं. सोमवार को चंडीगढ़ की एक सभा में यह साफ़ भी हो गया और सबूत भी मिल गया. सिद्धू ने खुले मंच से कहा ''नवजोत सिधु पंजाब के साथ खड़ा है. पोने पांच साल तो कोई नहीं पूछता. आखिरी दो महीने में ये भी लो वो भी लो. उस से पूछो कहां से देगा.'' 


सिद्धू यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, ''राजनीति एक धंधा बन चुकी है. वो लोग खत्म हो गए जिनके पीछे पूरा देश चल पड़ता था. पंजाब को पिछले 25 साल मे गिरवी रख दिया है. ये जो कर्ज है पंजाब की जनता ने उतारना है. पेट्रोल पर कीमतें 100 रुपए से पार हो चुकी हैं.'' 


सिद्धू ने कहा, ''झूठ बोलता है वो आदमी जो कह रहा है कि खजाने भरे हुए है. अगर ये सच है तो दे दो अध्यापको को 50 - 50 हजार रुपये सैली. जो विरोध कर रहे है प्रदर्शन कर रहे है उनको देदो फिर. अगर खजाना भरा हुआ है तो सभी कच्चे मुलाजमो को पकके कर दो. और जिनको पेंशन नही मिली उनको पेंशन दो.'' 


सिद्धू ने पेश की अपनी दावेदारी


नवजोत सिद्धू ने कहा कि ''अगर मै चुनाव जीता तो मै दूसरी पैशन नही लूंगा. खजाने भरे है तो राज्य पर कर्ज क्यों चढ रहे हैं. पंजाब को योग्य स्वामी चाहिए. गुरुओं की ये धरती अपना वारिस खुद चुनेगी. पार्टी का कार्यकर्ता रूठ गया है और रूठ कर घर बैठ गया है. कार्यकर्ता कभी EX नहीं होता है.''


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना है, ''भ्रष्टाचार खतम करने के लिए उपर के लोगो सजा देनी होगी. सिद्धू को कुछ नहीं चाहिए. आप पंजाब को बदल सकते हो पर कोई भी लोलीपाप पर न बिके. आज लोकतंत्र नहीं है आज भयतंत्र है.''


सिद्धू ने अपनी दावेदारी पेश करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. उन्होंने कहा, ''इस बार पंजाब मे सरकार नैतिका पर बनेगी. जो भी आएगा वो बताए कि इस राज्य से माफीया राज कैसे खत्म होगा.  महाराजा रंजीत सिंह के पंजाब को छोटा सा पंजाब बना दिया. बीएसएफ को पंजाब मे लगा दिया है . बार्डर सिक्योरिटी फोर्स 5 किलोमीटर तक थी. आखिर मे कहना चाहता हूं मै हुं ना.''


Arvind Kejriwal ने फिर से कांग्रेस पर बोला हमला, टिकट बंटवारे को लेकर दी यह चुनौती