Punjab News: कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्रवाई के संकेत दिए जाने के बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने चुप्पी तोड़ी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह वक्त आने पर सब बातों का जवाब देंगे. इससे पहले कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी हाईकमान को शिकायत भेजी.


नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि अपने खिलाफ हुई शिकायत पर अब तक खुलकर कुछ नहीं कहा है. अपने शायरी भरे अंदाज में सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ''अपने ख़िलाफ़ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता  हूं. जवाब देने का हक़, मैंने वक्त को दे रखा है.''


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत पार्टी के राज्य प्रभारी हरीश चौधरी को भेजी. हरीश चौधरी ने इस बात पर नोटिस लेते हुए पार्टी हाईकमान को सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की.


सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई होना तय


पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मिली शिकायत को एके एंटिनी वाली अनुशानसनात्मक कमेटी के पास भेज दिया है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार उन नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं जिन्हें कांग्रेस से बाहर निकाल दिया गया है. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू पर पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से आयोजित किसी आधिकारिक मीटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया है.


CM Bhagwant Mann ने भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने के दिए संकेत, इसलिए मांगा थोड़ा और वक्त