Punjab News: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज छठे दिन भी पहलवानों का धरना जारी है. इस दौरान तमाम राजनीतिक हस्तियों द्वारा इन पहलवानों को समर्थन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट कर पहलवानों को समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि चौंकाने वाली बात यह कि 9 नामी महिलाओं ने शिकायत की फिर भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. ये भारतीय इतिहास में समय के गाल पर एक आंसू होगा.
सिद्धू धरने में होंगे शामिल
सिद्धू ने आगे लिखा कि कोई भी देश जो अपनी आइकन का अपमान करता है, वह अपने ही गौरव को ठेस पहुंचाता है, इन महिला खिलाड़ियों ने ना सिर्फ देश का नाम रोशन किया है बल्कि लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पंख दिए है, ऐसे में उनके स्वाभिमान को चोट पहुंचाना भारत के गौरव को चोट पहुंचा रहा है. सिद्धू ने लिखा क्या हमारे देश के बड़े लोग अब कानून से भी ऊपर है. कानून को एक निवारक स्थापित करना चाहिए कि पीढ़ियों को महिलाओं का अपमान करने से पहले कांपना चाहिए, एक अच्छा उदाहरण सबसे अच्छा उपदेश है जो आप दे सकते हैं. सोमवार को उनसे मिलने जाऊंगा और उनके सत्याग्रह में शामिल होऊंगा...
पहलवानों के समर्थन में उतरे खिलाड़ी और बॉलीवुड
ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि यह देखकर कष्ट होता है कि एथलीट इंसाफ के लिए सड़क पर बैठे है. उन्होंने देश को अपनी कड़ी मेहनत के दम पर गौरवान्वित किया है. पहलवानों के साथ ऐसा मामला बेहद संवेदनशील है.ऐसे में इन लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि हमारे देश की वो बेटियां जिन्होंने देश को मान सम्मान और मेडल दिलवाए और जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी है. जहां महिलाओं को देवियों का दर्जा दिया जाता है, वहां वो न्याय की भीख मांग रही है. क्या यह सही है गृहमंत्री और खेल मंत्री इनकी गुहार सुनिए.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘दिल्ली पर लुटाया जा रहा पंजाब का खजाना’, प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना