Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने किया राजनीति छोड़ने का दावा, लेकिन सुखबीर बादल को करना होगा ये काम
पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि एक राजनेता ने गुरदीप को 11 एकड़ जमीन दी और राज्य में 1.5 करोड़ केबल कनेक्शन थे, लेकिन सरकार से टैक्स बचाने के लिए उनकी सही संख्या कभी नहीं दी गई.
Navjot Singh Sidhu Challenge to Sukhbir Singh Badal: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर वे डीजीपी से मुलाकात करने वाले आरोप को साबित कर देते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे. दरअसल बादल ने सिद्धू पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पंजाब के डीजीपी से मुलाकात कर अकाली नेताओं के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने का आदेश दिया था.
सिद्धू ने कहा कि अकाली ईडी की छापेमारी से डरते हैं और उनका नाम लेकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत फास्टवे केबल नेटवर्क और जुझार बस सेवा के मालिक गुरदीप सिंह की संपत्तियों पर छापा मारने और गमाडा के पूर्व मुख्य अभियंता सुरिंदर पाल सिंह उर्फ पहलवान की मिलीभगत के खुलासे से अकाली नेतृत्व डरा हुआ है.
पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि एक राजनेता ने गुरदीप को 11 एकड़ जमीन दी और राज्य में 1.5 करोड़ केबल कनेक्शन थे, लेकिन उनकी सही संख्या कभी नहीं दी गई. जिसका उद्देश्य सरकार से टैक्स बचाना था. उन्होंने कहा, 'अगर सरकार प्रति कनेक्शन 50 रुपये कर वसूलती है, तो वह 150 करोड़ रुपये महीने कमा सकती है.
सिद्धू ने सुखबीर से सीएम के घर के घेराव को लेकर सवाल किया और कहा कि इसके बजाय ईडी केंद्र के अंतर्गत आता है, पीएम कार्यालय का घेराव करें. अपनी ही सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए पीसीसी अध्यक्ष ने मामले में कांग्रेस और अकाली दोनों पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि एसआईटी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-