Chandigarh को लेकर छिड़े विवाद पर Navjot Singh Sidhu बोले- यह हमारा था, है और रहेगा
Punjab News: हरियाणा की ओर से भी चंडीगढ़ को लेकर कई बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन सिद्धू का कहना है कि चंडीगढ़ पर सिर्फ पंजाब का हक है.
Punjab News: चंडीगढ़ को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को सिर्फ पंजाब का हिस्सा बनाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था. हरियाणा की ओर से इस प्रस्ताव पर सवाल उठाए गए हैं और इसके विरोध में हरियाणा विधानसभा का स्पेशल सत्र भी बुलाया गया है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि चंडीगढ़ पंजाब का था, है और रहेगा.
पंजाब के सीएम भगवंत मान से अगली लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब को पानी की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. सिद्धू ने कहा, ''पंजाब के 27 गाँव उजाड़ के बनाया हुआ चण्डीगढ़, पंजाब का था, है और रहेगा.''
सिद्धू ने इशारों में हरियाणा के राजनीतिक दलों को निशाने पर लिया है. पूर्व विधायक ने कहा, ''कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना, चण्डीगढ़ तो बहाना है, पंजाब के दरियाई पानी पे निशाना है. हमें सावधान रहना होगा कि क्योंकि अगली बड़ी लड़ाई पंजाब के नदियों के पानी को लेकर है.''
एसवाईएल का मुद्दा भी उठेगा
चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है. पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को चंडीगढ़ को राज्य को सौंपने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है. अब हरियाणा विधानसभा में भी इसी तरह के दावे को लेकर प्रस्ताव पास किया जा सकता है.
हरियाणा विधानसभा में एसवाईएल के पानी को लेकर भी प्रस्ताव पास किया जा सकता है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि वो चंडीगढ़ के लिए किसी भी तरह का बलिदान देने को तैयार हैं.
Bhagwant Mann की सरकार बिजली फ्री नहीं करने के वादे पर घिरी, कांग्रेस और बिजली ने लगाए ये आरोप