Punjab News: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों को ऑनलाइन प्रचार करने की हिदायत दी है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने विधानसभा चुनाव के लिए डिजिटल तरीके से कांग्रेस पार्टी का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. सिद्धू ने कहा कि उनकी पार्टी, जनता से जुड़ने के लिए डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल पर पहले से ही जोर देती रही है. इसके साथ ही सिद्धू ने जल्द ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने का दावा किया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब कांग्रेस की डिजिटल पहुंच, राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा है. सिद्धू ने कहा, ''निर्देश बिल्कुल स्पष्ट हैं कि 15 जनवरी तक आपको डिजिटल माध्यम जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के जरिये प्रचार करना है. चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले हम 40-50 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.''
सिद्धू ने 15 जनवरी के बाद हालात बदलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि 15 जनवरी के बाद चीजें बदलेंगी और अगर हालात बिगड़ते हैं, तो जिसे ठीक नहीं किया जा सकता, उसे भुगतना होगा. हमें इस परीक्षा से गुजरना होगा. जिंदगी को महत्व देना ही होगा.''
स्क्रीनिंग कमेटी कर रही है बैठक
सिद्धू ने आगे कहा, ''बंगाल में हमने बड़ी रैलियां देखीं, हम पछता रहे थे और बचाव और तैयारी करने की बजाय, जो हुआ उसकी मरम्मत कर रहे थे. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने तैयारी की पहल की है और उसके साथ हम बचाव कर पाएंगे.''
यह पूछे जाने पर कि पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कब करेगी, सिद्धू ने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा, ''हम इस पर काम कर रहे हैं, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है. हम सावधानीपूर्वक सोच विचार कर इस पर निर्णय लेंगे.''
कांग्रेस पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में 78 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी 15-17 विधायकों के टिकट काट सकती है.
Punjab Election: कांग्रेस पार्टी ने सीएम पद के उम्मीदवार पर तोड़ी चुप्पी, इन्हें बनाया जाएगा चेहरा