Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 'पंजाब मॉडल' के जरिए प्रचार अभियान चला रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इसी मॉडल के जरिए कांग्रेस हाईकमान पर सीएम उम्मीदवारी के लिए दबाव बना रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि दावा किया है कि उनका पंजाब मॉडल किसी पद या चुनाव के लिए नहीं बल्कि पंजाब के लोगों के लिए है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मॉडल के तहत यूथ, स्किलिंग एंड एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि ''पंजाब मॉडल महज चुनावी मॉडल नहीं है, बल्कि पंजाब के लोगों के लिए बनाए गए भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक कारकों पर आधारित एक अच्छी तरह से रिसर्च किया गया टेलर-मेड सॉल्यूशन मॉडल है.''
सिद्धू ने कहा, ''आज के युवा पंजाब को आशा देते हैं. उनके पास अपार ऊर्जा है और भारत और विदेशों में उनकी उपलब्धियों के माध्यम से यह साबित हुआ है. इसलिए, युवाओं, कौशल, उद्यमिता और खेल के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने के लिए एक समग्र रोडमैप होना बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि उन्हें विदेश नहीं जाना पड़े.''
सिद्धू ने किया पांच लाख रोजगार का वादा
सिद्धू ने अगले पांच सालों में शहरी रोजगार गारंटी मिशन के माध्यम से 5 लाख से अधिक रोजगार देने और नशामुक्ति केंद्र बनाने का वादा किया. सिद्धू ने कहा, ''युवाओं को व्यापार, खेल और विकास की गति प्रदान की जाएगी और उन्हें राज्य का भावी नेता बनाया जाएगा. युवा, कौशल और उद्यमिता कार्यक्रम राज्य का चेहरा बदल सकता है. युवा, कौशल और उद्यमिता कार्यक्रम राज्य का चेहरा बदल सकता है. यह इस बदलाव का हिस्सा बनने और भविष्य बनाने का समय है, जिसमें हम चाहते हैं कि अगली पीढ़ी उसमें रहे.''
नवजोत सिंह सिद्धू अपने पंजाब मॉडल को कांग्रेस के घोषणापत्र का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है. कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.