Punjab News: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. सिद्धू का कहना है कि पंजाब में सिविल वॉर जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. सिद्धू ने यह दावा पंजाब सरकार के खजाने को लेकर किया. इसके साथ ही सिद्धू ने यह भी दावा किया कि पंजाब की 24 फीसदी इनकम राज्य के कर्जे का ब्याज चुकाने में चली जाती है.


पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र के दौरान सिद्धू ने राज्य की इनकम को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ''पंजाब की इनकम बाकी राज्यों की तुलना में सबसे कम है. पंजाब की इनकम का 24 फीसदी हिस्सा राज्य पर चढ़े कर्जे का ब्याज चुकाने में ही चला जाता है. कर्जा लेकर कर्जा उतारा जा रहा है. पंजाब की स्थिति काफी खराब है और अगर इसे ठीक नहीं किया जाता है तो राज्य में सिविल वार जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी.''


सिद्धू ने आगे कहा, ''सस्ती बिजली और सस्ता तेल देने के लिए पैसे चाहिए होते हैं. हमारे पास कोई नोट छापने की मशीन नहीं है. अगर राज्य के लोगों को सस्ती बिजली और सस्ता तेल देना है तो कमाई के रास्ते तलाशने होंगे. हमें पैसा इनकम और टैक्स से इकट्ठा करना होगा.''


किसानों को लेकर नहीं है रोडमैप


सिद्धू ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान निकलने की गांरटी भी नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''धरना खत्म होने के बाद भी किसानों की समस्या हल होने की गांरटी नहीं ली जा सकती. पिछले 20 साल से किसानों को लेकर कोई काम नहीं किया गया है. किसानों को लेकर किसी के पास कोई रोडमैप नहीं है.''


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा के लिए पंजाब विधानसभा पहुंचे थे. सिद्धू ने पंजाब विधानसभा में विपक्षी पार्टी अकाली दल पर जमकर हमला बोला.


Sukhpal Khaira Arrested: कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा को ED ने गिरफ्तार किया, मनी लॉर्न्डिंग से जुड़ा है मामला