Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह ​सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khaira) की ड्रग्स मामले में प्रदेश पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान (Bhagwant mann) सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी कर प्रदेश सरकार जनता का ध्यान मूल समस्या से भटकाना चाहती है. आप सरकार जनता की समस्याओं का समाधान निकालने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. 


पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में लोगों के पास नौकरी नहीं है. युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं. दूसरी तरफ पंजाब में माफिया के पैसे डबल हो रहे हैं. पंजाब में भ्रष्टाचार चरम पर है. पंजाब के लोगों को अब समझना होगा, आम आदमी पार्टी को सरकार में आने का मौका देकर भूल कर दी. 


कांग्रेस सुखपाल के साथ


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने भी सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के आद प्रदेश की आप सरकार पर आरोप लगाए हैं कि इस गिरफ्तारी के जरिए मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस विधायक सुखपाल की गिरफ्तारी विपक्ष को डराने की कोशिश है. आम आदमी पार्टी सरकार की यह मूल मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने की एक चाल है. कांग्रेस पार्टी सुखपाल खेहरा के साथ मजबूती से खड़ी है. 


मान सरकार के खिलाफ ​बोलने पर यही होता है 


वहीं, सुखपाल सिंह खेहरा के बेटे मेहताब सिंह का कहना है, "सुखपाल सिंह ने भगवंत मान  और उनकी पार्टी का नशे में धुत चेहरा उजागर किया था. वह हमेशा पंजाब में नशीली दवाओं के ओवरडोज से मरने वालों के परिवारों के साथ खड़े रहे हैं."  सच यह है कि जब भी कोई भगवंत मान सरकार के खिलाफ बोलता है, तो यही होता है.


यह भी पढ़ें:  Sukhpal Singh Khaira के बेटे का दावा- 'जो AAP सरकार के खिलाफ बोलता है, उसका यही होता है'