(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: 'भगवंत मान ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए साधा था संपर्क', नवजोत सिंह सिद्धू का दावा
Navjot Singh Sidhu News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा करते हुए कहा कि भगवंत मान मेरे पास आये थे. अगर वह बताएं, तो मैं उन्हें वह जगह भी बता दूंगा, जहां वे मिले थे.
Navjot Singh Sidhu On Bhagwant Mann: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot SIngh Sidhu) ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताते हुए उनसे संपर्क किया था. एक इंटरव्यू के दौरान जब नवजोत सिंह सिद्धू से उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भगवंत मान को लेकर यह बात कही. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इंटरव्यू की एक क्लिप साझा की. पंजाब सीएम भगवंत मान की ओर से सिद्धू के दावों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या बीजेपी ने कभी आपसे संपर्क किया था. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था. भगवंत मान मेरे पास आये थे. अगर वह बताएं, तो मैं उन्हें वह जगह भी बता दूंगा, जहां वे मिले थे''.
भगवंत मान ने साधा था संपर्क- सिद्धू
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि भगवंत मान ने मुझसे कहा था कि अगर आप उन्हें कांग्रेस में शामिल करवा दें तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं. उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो भी वो मेरा डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं. सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने मान से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और वह उन्हें नहीं छोड़ सकते.
नवजोत सिंह सिद्धू का AAP सरकार पर तंज
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्होंने मान से कहा कि अगर वह चाहें तो कांग्रेस में उनका स्वागत है और उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा, इसके बाद कोई और चर्चा नहीं हुई. कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा उनका एकमात्र उद्देश्य पंजाब के लोगों की सेवा करना है. सिद्धू ने पंजाब पर बढ़ते कर्ज को लेकर भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वे विमान और लक्जरी वाहनों में चलते हैं लेकिन कर्ज पंजाबियों को चुकाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:
Punjab: होली से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान का तोहफा, 2487 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र