Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक नई मुश्किल में फंस गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पार्टी की केंद्रीय लीडरशिप को निशाने पर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि ऊपर बैठे हुए लोग एक कमजोर व्यक्ति को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.


रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से पिछड़ गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ''मुझे आपको एक ही बात कहनी है तो वो सिर्फ सीएम के हाथ में होता है. पहले के दो मुख्यमंत्रियों ने पिछले 25 साल में पंजाब को पीछे धकेल दिया है. इस बार सीएम का फैसला आपको करना है.''


नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''ईमानदारी ऊपर से नीचे तक जाती है. अगर ऊपर चोर को बैठा दिया तो ध्यान रख लेना. ऊपर वाले चाहते हैं कोई कमजोर सीएम हो और पैसा मिले. आप ऐसा सीएम चाहते हैं क्या.''


चन्नी का नाम लगभग तय


कांग्रेस पार्टी 6 फरवरी को सीएम के चेहरे से पर्दा हटाने जा रही है. सामने आई जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे पर ही दांव लगाने का फैसला कर चुकी है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पंजाब के दौरे पर सीएम उम्मीदवार का एलान करेंगे.


चरणजीत सिंह चन्नी को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का साथ भी मिला है. सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने पिछले चार महीने में अच्छा काम किया है और उन्हें एक मौका और दिया जाना चाहिए.


Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने लिया यू-टर्न, सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत चन्नी का समर्थन किया