Navjot Singh Sidhu के सलाहकार ने मोहम्मद मुस्तफा ने कांग्रेस पार्टी को घेरा, कैंपेन को असंगत करार दिया
Punjab Election: नवजोत सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने कांग्रेस पार्टी के कैंपेन पर सवाल उठाए. मुस्तफा ने कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान होने का दावा किया.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान भले ही हो चुका हो, लेकिन कांग्रेस (Congress) के नेताओं की आंतरिक कलह जारी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने पार्टी के कैंपेन को असंगत करार दिया है. इससे पहले अमृतसर (Amritsar) से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लिया.
मोहम्मद मुस्तफा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का कैंपेन अच्छा नहीं रहा. मुस्तफा ने हालांकि कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ''पार्टी का कैंपेन असंगत था. यह बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. लीडरशिप और बेहतर कर सकती थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी.''
मुस्तफा ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी की गलतियों को बयां किया. उन्होंने कहा, ''कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह ने सुल्तानपुर लोढी से कांग्रेस उम्मीदवार नवतेज के खिलाफ अपने बेटे इंदर सिंह को मैदान में उतारा. किसी ने भी गुरजीत सिंह को रोकने की कोशिस नहीं की. सीएम चन्नी के भाई ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.''
सिद्धू को लेकर भी खड़े हुए सवाल
मुस्तफा ने कहा है कि करीब 12 सीटों पर कांग्रेस पार्टी को आंतरिक कलह से नुकसान हुआ है. मुस्तफा का मानना है कि अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर सबकुछ सही रहता तो इन 12 सीटों पर नुकसान नहीं होगा और इन पर पार्टी जीत की स्थिति में रह सकती थी.
बता दें कि अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने नवजोत सिंह सिद्धू के बर्ताव को लेकर सवाल खड़े किए. गुरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि नवजोत सिंह सिद्धू के बर्ताव की वजह से पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया.
Farmer Protest: किसान संगठन बुलाएंगे अहम मीटिंग, आंदोलन को दोबारा शुरू करने पर होगा विचार