Navjot Singh Sidhu News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर इन दिनों कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सिद्धू लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि सिद्धू ने खुद इसके संकेत नहीं दिए हैं.


इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शायराना अंदाज में कहा, ''हमारी अफवाहों का धुंआ वहां से उठता है गुरु, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है.''


राहुल गांधी की यात्रा का वीडियो किया शेयर


इससे पहले उन्होंने रविवार (25 फरवरी) को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का मजबूत होना हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ा वरदान है. वीडियो में प्रियंका गांधी भी लोगों का अभिवादन करते नजर आ रही हैं.






नवजोत सिद्धू ने कहा, ''एक निरंकुश तानाशाह सरकार के खिलाफ जो सत्ता का केंद्रीकरण कर रही है, हमारे संघीय ढांचे को तोड़ रही है, हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को गुलाम बना रही है और मौलिक नागरिक अधिकारों को बाधित कर रही है. गठबंधन के लिए एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम गेम चेंजर हो सकता है.  एक और एक ग्यारह विरोधी नौ दो ग्यारह.''


बीजेपी में रह चुके हैं नवजोत सिंह सिद्धू


पूर्व क्रिकेटर सिद्धू साल 2004 में बीजेपी में शामिल हुए थे और अमृतसर से सांसद चुने गए. इसके बाद उन्होंने नाराज होकर 2017 में कांग्रेस का हाथ थामा और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने. सिद्धू अमृतसर ईस्ट से विधायक चुने गए, हालांकि उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. समय-समय पर सिद्धू के बयानों को लेकर संगठन में ही कई नेता आपत्ति जता चुके हैं. आलाकमान ने भी उन्हें बयानों को लेकर हिदायत दी है.


'इंडिया गठबंधन तोड़ने का है दबाव', ED समन पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल