Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की नई पहल के लिए शुभकामनाएं दी है. इससे पहले प्रशांत किशोर ने जब कांग्रेस पार्टी का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था तो नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की थी.


प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बिहार में नई राजनीतिक पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू ने कहा, ''पहला कदम आधी लड़ाई होता है मेरे दोस्त. अच्छी शुरुआती हमेशा अच्छा अंत लेकर आती है. संविधान के प्रति तुम्हारे भावना हमेशा से अच्छी रही है. लोगों की पावर उन तक वापस लौटनी ही चाहिए.''


कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया था. सिद्धू ने प्रशांत किशोर के ऑफर ठुकराने के कुछ देर बाद ही उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धू ने लिखा था, ''पुराना सोना और पुराने दोस्त हमेशा बेहतर होते हैं.''


सिद्धू के लिए बन सकता है नया रास्ता


बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की ओर इशारा किया है. प्रशांत किशोर का दावा है कि वह जन स्वराज की मुहिम को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. प्रशांत किशोर के इस कदम से तमाम राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है.


वहीं प्रशांत किशोर का यह नया कदम नवजोत सिंह सिद्धू के लिए भी नया रास्ता बना सकते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद लगातार नवजोत सिंह सिद्धू ने बागी रुख अपना रखा है. कांग्रेस की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू पर कार्रवाई करने के संकेत भी दिए हैं.


CM Bhagwant Mann की कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों पर लगाई मुहर, 26,454 नौकरियों को मिली मंजूरी