Punjab News: लुधियाना में हुई ब्लास्ट की दुखद घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का मानना है कि ऐसी घटनाएं पंजाब के लिए खतरनाक हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि दावा किया है कि पंजाब की एकता को दुनिया की कोई भी ताकत कमजोर नहीं कर सकती है. सिद्धू का कहना है कि पंजाब को इस तरह की घटनाओं से झुकाया नहीं जा सकता है.


सिद्धू ने कहा कि पंजाब पहले ही तरह एक रहेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''पंजाब एक है एक था एक रहेगा. पंजाब पंजाबीयत मे बंधा हुआ है. वोटो की गंदी राजनीती के लिए पहले गुरु साहिब की बेअदबी हुई. फिर बेअदबी के प्रयास हुए जो लोगो ने रोका. और अब ये ब्लास्ट हुआ. ये दर्शाता है कि किसी कम्युनिटी को डरा कर एक तरफ मोड़ा जा रहा है, जो कि पंजाब के लिए खतरनाक है. इसके शक के घेरे में एंजेसियां आ रही है. लोकतंत्र को गुंडातंत्र बना दिया है.''


गुरुवार सुबह हुआ ब्लास्ट


सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब को कोई नहीं झुका सकता. कांग्रेस नेता ने कहा, ''पंजाब ना हिंदु ना मुस्लमान पंजाब जीता है गुरुओं के नाम से. हमारी एकता को दुनीया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. गुरु साहिब ने धर्म के लिए अपने बच्चो का बलिदान दिय़ा था. हम उस गुरु की संतान है जिन्होने देश और धर्म के लिए बलिदान दिया है. इस कोम को कोई झुका नहीं सकता है. हिंदू सिख मुस्लमान ईसाइ एक हैं. ये वोटो को राजनीति करने वालो को मुंह तोड़ जवाब देंगे.'' 


लुधियाना की एक अदालत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल के वॉशरूम में हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसे उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट बताया जा रहा है. 


Punjab News: अमरिंदर सिंह ने कहा- बेअदबी की घटनाओं से राज्य में अशांति फैलने की आशंका