Punjab News: कांग्रेस के भीतर बढ़ाता जा रहा नवजोत सिंह सिद्धू का कद, सीएम के चेहरे के लिए ठोंका दावा
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की मांगों के आगे ना सिर्फ पार्टी हाईकमान को बल्कि चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को भी झुकना पड़ा है.
Punjab News: पंजाब में हुई हालिया घटनाओं से मालूम चलता है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू की लगभग सभी मांगों के आगे राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) झुकते नज़र आए हैं. इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीएम का चेहरा बनने के लिए मजबूती के साथ दावा ठोंक रहे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले कई महीनों से बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर मुहिम छेड़ी हुई थी. यहां तक की बिक्रम सिंह मजीठिया ने चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल तक की धमकी दे दी थी. चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को आखिरकार बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर में चरणजीत सिंह सरकार की नियुक्तियों के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दिया था. कांग्रेस अलाकामना की ओर से ना सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया गया बल्कि चन्नी सरकार ने सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए एडवोकेट जनरल और डीजीपी को बदल दिया.
सीएम का चेहरा बनने के लिए ठोंका दावा
दरअसल, कांग्रेस पार्टी दलित, जट सिख और हिंदु वोटर्स को लुभाने के लिए चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ तीनों को ही चेहरा बनाकर पेश करना चाहती है. लेकिन पार्टी और सरकार के फैसलों को देखकर यह साफ मालूम चलता है कि नवजोत सिंह सिद्धू का कद इन दोनों नेताओं से बड़ा हो चुका है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मेरे इस्तीफे की पेशकश से न्याय हो चुका है. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपने पंजाब मॉडल का मुद्दा उठा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के कई फैसलों पर सार्वजनिक मंचों के जरिए सवाल खड़े किए हैं बावजूद इसके उन पर पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह सब साफ दिखाता है कि सिद्धू सीएम के चेहरे के लिए मजबूती के साथ अपना दावा ठोंक रहे हैं.
Farmer Protest: चरणजीत सिंह चन्नी के साथ किसान संगठनों की बैठक खत्म, सीएम ने दिलाया इस बात का भरोसा