Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बाहरी करार दिया है. इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने केजरीवाल को नौकरियों पर किए गए वादे को लेकर बहस करने की चुनौती दी है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक हैं और वह राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झूठे वादों के साथ सामने आए हैं. सिद्धू ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल को रोजगार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी और दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में आठ लाख नौकरियों का वादा किया था लेकिन केवल 440 नौकरियां दीं.


नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल से बहस में हार मिलने पर राजनीति छोड़ने की बात कही है. कांग्रेस के नेता ने कहा, "पंजाब में कहीं भी आओ और मेरा साथ बैठो. मुझे दिल्ली में भी बुलाओ. आपके घर बैठेंगे, टीवी चैनल भी लाएंगे. अगर सिद्धू हार गया, तो राजनीति छोड़ देगा."


दोनों नेताओं के बीच छिड़ी है जुबानी जंग


यह पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह ने अरविंद केजरीवाल को इस तरह से घेरने की कोशिश की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले अरविंद केजरीवाल के वादों पर सवाल उठाते हुए दिल्ली जाकर गेस्ट टीचर्स के घेरने में भी हिस्सा लिया था.


वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस पार्टी को निशाने बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. अरविंद केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कई बड़े वादे कर चुके हैं.


Punjab Election: बीजेपी के साथ गठबंधन पर शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) में दरार, दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी