Punjab News: पंजाब कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को मेडिकल रिपोर्ट के लिए पटियाला में चीफ जुडीशियल मजिस्ट्रेट अमित मल्हन की अदालत में पेश किया गया. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू का पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में मेडिकल हुआ. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दावा किया है कि उन्हें एम्बोलिज्म की बीमारी है और इसी वजह से वो जेल में दाल रोटी नहीं खा पा रहे हैं.


नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल में स्पेशल डाइट की मांग की है. नवजोत सिंह सिद्धू के वकील ने उनकी बीमारी का हवाला देते हुए कोर्ट से उन्हें डाइट के मामले में राहत देने की बात की है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को राहत मिलेगी या नहीं यह फैसला मेडिकल रिपोर्ट होने के बाद हो पाएगा. नवजोत सिंह सिद्धू की रिपोर्ट अदालत में जमा करवाई जाएगी. 


नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले पटियाला जेल में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी लोगों का कहना है कि उन्हें जेल में खतरा है. हालांकि पटियाला के जेल प्रशासन ने साफ कर दिया नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी तरह का खतरा नहीं है.


सिद्धू ने पिछले हफ्ते किया सरेंडर


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज के पुराने मामले में एक साल की सजा हुई है. पिछले हफ्ते नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर करने का आदेश दिया था. नवजोत सिंह सिद्धू सरेंडर करने से पहले थोड़ा वक्त और चाहते थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था. 


नवजोत सिंह का रोड रेज का मामला 1988 का है. नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ इस मामले में दोबारा सुनवाई करने को लेकर अपील दाखिल की गई थी. पंजाब विधानसभा चुनाव होने के बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया.


Haryana News: कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस हाईकमान को निशाने पर लिया, कहा- दबाव में लिए जा रहे हैं फैसले