Navjot Singh Sidhu के परिवार ने नहीं मनाई दिवाली, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी ने दिवाली नहीं मनाने की वजह को बताया है. राबिया का कहना है कि इस बार हमारे लिए कोई दिवाली नहीं है.
![Navjot Singh Sidhu के परिवार ने नहीं मनाई दिवाली, जानें क्या है इसके पीछे की वजह Navjot Singh Sidhu family didn't celebrate Diwali in the support of farmer protest Navjot Singh Sidhu के परिवार ने नहीं मनाई दिवाली, जानें क्या है इसके पीछे की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/2838422b174e4c2362f4fac412687258_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इस साल दिवाली नहीं मनाई. सिद्धू ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) का समर्थन करने के लिए दिवाली नहीं मनाने का फैसला किया. सिद्धू की बेटी राबिया ने इस बात की जानकारी दी है. राबिया ने कहा कि इस साल हमारे लिए कोई दिवाली नहीं है.
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए राबिया ने पूरे परिवार के दिवाली नहीं मनाने की जानकारी दी. राबिया ने कहा, ''हम घर में इस साल किसी ने दिवाली नहीं मनाई. यह दिवाली हमारे लिए नहीं हैं. हमारे किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.''
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं. राबिया ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने होली सिटी स्थित घर में काला झंडा लगाया है. राबिया ने कहा था कि यह झंडा तीन कृषि कानूनों के विरोध का सिंबल है.
सिद्धू बोल रहे हैं सरकार पर हमला
नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि दिवाली का सारा दिन परिवार के साथ बिताया. दिवाली के मौके पर सिद्धू के घर को सजाया नहीं गया था. सिद्धू के परिवार ने साफ कर दिया था कि इस बार हमारे लिए कोई दिवाली नहीं हैं.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल पंजाब के सबसे पॉपुलर नेताओं में से एक हैं. प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष होने के बावजूद सिद्धू ने हाल ही में सरकार के फैसलों पर जमकर निशाना साधा है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी सिद्धू को जवाब देने में कोई कसर नहीं रहने दे रहे.
Farmer Protest: तेज होने जा रहा है किसान आंदोलन, इस रास्ते को किया जाएगा ब्लॉक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)