Navjot Singh Sidhu Family: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक जाने-माने नेता और कॉमेडियन हैं. इन दिनों पंजाब की राजनीति के उलटफेर में उनका अहम रोल है और लगातार सुर्खियों में हैं. ऐसे में आइए जानते है उनकी फैमिली के बारे में, आखिर उनके परिवार में कौन-कौन हैं. 


सिद्धू की फैमिली 


नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का नाम डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू है और वो भी राजनीति में सक्रिय हैं. वो पंजाब विधानसभा की सदस्य रह चुकी हैं. इस वक्त पति-पत्नी दोनों का संबंध कांग्रेस पार्टी से है. 


खास बात ये है कि नवजोत कौर तब सुर्खियों में आईं जब राज्य के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा मोहाली में चलाये जा रहे एक निजी अस्पताल की गड़बड़ी को पकड़ा. इसके लिए इन्होंने स्टिंग ऑपरेशन का सहारा लिया. उनके इस कदम से खुश होकर तत्कालीन केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने उन्हें नेशनल पीएमडीटी समिति का सदस्य बनाने के लिए आमंत्रित किया. सिद्धू के परिवार में पत्नी नवजोत के अलावा दो बच्चे हैं, बेटे का नाम करन सिद्धू और बेटी का नाम राबिया सिद्धू है. दोनों बच्चे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. राबिया सिद्धू फैशन और पार्टीज की शौक़ीन है. राबिया ने अपनी स्कूली पढाई पंजाब के पटियाला से की है. फैशन डिजाइनिंग में हायर स्टडीज के लिए सिंगापुर और लंदन की खाक छानी. 




राबिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लगातार सबको आकर्षित करती हैं. सोशल मीडिया पर राबिया की ज़बरदस्त फैन-फोलोइंग है. राबिया के इन्स्टाग्राम पर 63.8K फोलोअर्स है. अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते राबिया हमेशा चर्चा में रहती है.




नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिंह सिद्धू पेशे से वकील हैं और इन्होंने अपनी स्कूली पढाई यदवेन्द्र पब्लिक स्कूल, पंजाब से ही की है. हायर एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने दिल्ली की एमिटी यूनिवर्सिटी और साथ में लॉ की पढाई न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से पूरी की.


BJP on Manish Tewari: 26/11 हमलों पर मनीष तिवारी के बयान पर बीजेपी का हमला, कहा- निठल्ली और निकम्मी थी कांग्रेस सरकार


Liquor Ban In Bihar: शराबबंदी को लेकर बिहार में सियासी बवाल, सुशील मोदी ने लालू से पूछा- तो नीतीश सरकार से समर्थन क्यों वापस नहीं लिया था