Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार को जमकर घेरा, कहा- ‘झूठ बेचकर सत्ता में आई AAP’
Navjot Singh Sidhu News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा पंजाब ‘‘मादक पदार्थों का सागर’’ बन गया है. आप इस माफिया का संरक्षक और प्रमुख है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर राज्य में शराब एवं रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि यह ‘झूठ बेचकर’ सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर राज्य पर ऋण के बोझ को बढ़ा दिया है.
‘ठगा हुआ महसूस कर रहे है लोग’
जालंधर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धू ने आरोप लगाया कि आप पंजाब में लोगों को ‘झूठ बेचकर’ सत्ता में इसलिए आज पंजाब के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सिद्धू ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा पूरा नहीं किया है. सिद्धू ने कहा, आप ने वादा किया था कि वह सत्ता में आने के एक महीने के भीतर मादक पदार्थ की बुराई खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि लेकिन अब पंजाब ‘‘मादक पदार्थों का सागर’’ बन गया है.
‘आप माफिया की संरक्षक और प्रमुख’
राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि आप ने शराब माफिया को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन अब राज्य की शराब माफिया ने शराब की कीमतों में 25 फीसदी की वृद्धि कर दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने आरोप लगाया, ‘‘आप इस माफिया का संरक्षक और प्रमुख है. बिजली के मुद्दे पर सिद्धू ने कहा आपने जब (300 यूनिट तक) बिजली मुफ्त कर दी, तो क्या आपने जनता को बताया था कि पीएसपीसीएल (पंजाब राज्य विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड) को गिरवी रखने वाले हैं? पीएसपीसीएल पर बैंकों का 20,000 करोड़ रुपये बकाया है.
आपको बता दें कि 1988 के रोड रेज के एक मामले में करीब 10 महीने तक जेल में रहने के बाद सिद्धू 1 अप्रैल को पटियाला केन्द्रीय कारगार से रिहा हुए है. अब वो जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए है.