Punjab News: सियासी गलियारों में लंबे समय से पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के जेल से बाहर आने की अटकलें लगाई जा रही है. 26 जनवरी को भी उन्हें रिहा करने के कयास लगाए जा रहे थे. अब एक बार फिर उनकी रिहाई को लेकर खबरें आ रही है कि 3 फरवरी को फैसला आ जाएगा कि उन्हें कब रिहा किया जाना है. सूत्रों की माने तो जेल से 51 कैदियों को रिहा किया जाना है उनमें एक नाम नवजोत सिंह सिद्धू का भी शामिल है.
पटियाला जेल में सजा काट रहे है सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में एक साल की सजा काट रहे है. एक बुजुर्ग शख्स की हत्या के मामले में उन्हें सजा सुनाई गई थी. 1988 में एक कार पार्किंग को लेकर 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से उनका झगड़ा हो गया. इस विवाद के बाद मारपीट की वजह से गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी. जिसको लेकर कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. साल 2022 की मई माह में नवजोत सिंह सिद्धू ने सरेंडर किया था.
पार्टी में बड़ी हलचल
नवजोत सिंह सिद्धू के बाहर आने की खबरों के साथ ही पार्टी में हलचल बढ़ गई है. जहां उनके समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं उन्हीं की पार्टी के कुछ नेता खौफजदा नजर आने लगे हैं. माना यह भी जा रहा है कि सिद्धू की वापसी के कांग्रेस आलाकमान उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद भी दे सकती है. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के कदमताल करती हुई नजर आई थी. उनकी प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
कांग्रेस में हार के लिए सिद्धू को लगातार जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है. दूसरी तरफ अब ऐसे गुट सिद्धू के समर्थन में उतर रहे है जो पंजाब कांग्रेस पर हाशिए पर चल रहे है. ऐसे में एक धड़ा जो सिद्धू के समर्थन में उतरा है वो उनके जरिए अपनी भी राजनीति चमकाने के मूड में है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh में रेस्टोरेंट-होटल बंद! काले कपड़े पहनकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, जानिए क्या है पूरा मामला