Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- 15 मिनट इंतजार नहीं कर पाए पीएम मोदी
Punjab News: बीजेपी के आरोपों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पलटवार किया है. सिद्धू ने इसी बहाने एक साल तक चले किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया है.
![Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- 15 मिनट इंतजार नहीं कर पाए पीएम मोदी Navjot Singh Sidhu hits back at BJP, said that PM Modi not able to wait for 15 minute Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- 15 मिनट इंतजार नहीं कर पाए पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/f2fe84bd916c427c38e5c0092b9b64e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के आरोपों पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पलटवार किया है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि पीएम मोदी (PM Modi) 15 मिनट तक इंतजार करने से परेशान हो गए, जबकि किसान केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक प्रदर्शन करते रहे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक साल लंबे चले किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''प्रधानमंत्री साहब, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारे किसान भाई दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से अधिक समय तक डटे रहे. मुझे बताइए कि वे डेढ़ साल तक रुके रहे. आपको 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ गया.''
सिद्धू ने आरोप लगाया कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के पास जो बचा-खुचा था, उसे भी छीन लिया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि फिरोजपुर में बुधवार को प्रस्तावित रही प्रधानमंत्री की रैली में सिर्फ 500 लोग पहुंचे थे. सिद्धू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रैली में खाली कुर्सियों को बेशर्मी से संबोधित किया.
पीएम मोदी को रद्द करनी पड़ी रैली
सिद्धू ने आरोप लगाया कि रैली में लोगों के नहीं आने से ध्यान भटकाने के लिए पूरी कहानी बनाई गई. बता दें कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त गंभीर चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था.
इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए. वह ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)