Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह नई पार्टी बनाने का एलान करते ही राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के निशाने पर आ गए हैं. सिद्धू ने अमरिंदर सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें बीजेपी का वफादार सीएम करार दिया है. सिद्धू का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने अपने आप को बचाने के लिए पंजाब को दांव पर लगाया.


अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर नई पार्टी बनाने का एलान किया. सिद्धू ने इसी दौरान ट्वीट कर कहा, ''हम कांग्रेस के 78 विधायक हैं और आप सोच भी नहीं सकते हैं कि हमें क्या हासिल हुआ है. बीजेपी के वफादार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को ईडी कंट्रोल करती थी.''


Punjab News: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की केंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- 7 नवंबर तक वापस लो कृषि कानून


सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के विकास के लिए नकारात्मक शक्ति करार दिया. उन्होंने कहा, ''अमरिंदर सिंह ने हमेशा खुद को बचाने के लिए पंजाब को दांव पर लगाया. अमरिंदर सिंह पंजाब के न्याय और विकास हासिल करने की राह में नकारात्मक शक्ति थे.''


दोनों में छिड़ी है जुबानी जंग


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच 2017 विधानसभा चुनाव के बाद से ही जुबानी जंग छिड़ी हुई है. सिद्धू के साथ विवाद के चलते ही अमरिंदर सिंह को पिछले महीने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा.


अमरिंदर सिंह भी हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू से बदला लेने का दावा कर चुके हैं. अमरिंदर सिंह का दावा है कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब चुनाव में हराने के लिए कोई कसर नहीं रहने देंगे.


Punjab Assembly Election: बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने के लिए कसी कमर, ऐसी की जाएगी तैयारी