Punjab News: पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद अब पार्टी को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सहित पार्टी के 20 नेताओं ने कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में बैठक की. कांग्रेस पार्टी इस हफ्ते नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष का नाम का एलान कर सकती है. इसलिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.


भुलत्थ से कांग्रेस विधायक और बैठक में मौजूद सुखपाल खैरा ने बताया कि यह बैठक पंजाब में पार्टी को जल्द पुनजीर्वित करने की कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि ''समान विचार के कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, साल 2022 के विधानसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष ने पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के सुल्तानपुर लोधी स्थित आवास पर बैठक की.''


खैरा ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस हाईकमान ईमानदारी के मद्देनज़र पार्टी में बदलाव करेगा. खैरा ने कहा, ''हम आश्वस्त हैं कि पार्टी भविष्य का फैसला गुण और ईमानदारी के आधार पर बदलाव के जनादेश के तहत लेगी.''


खैरा ने अपनाया है हमलावर रूख


पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष के पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने बैठक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से साझा की. उन्होंने कहा, ''हम पंजाब के अधिकारों और सच्चाई के लिए अच्छी मंशा व ईमानदारी से लड़ेंगे.''


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और सुखपाल खैरा की इस बैठक को हाईकमान पर दबाव बनाने के रूप में भी देखा जा रहा है. सुखपाल सिंह खैरा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही लगातार काफी एक्टिव हैं और सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. सुखपाल खैरा की नज़रे नेता विपक्ष का पद हासिल करने पर हैं.


Bhagwant Mann की सरकार का एक और बड़ा फैसला, पंजाब में होगी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी