Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से एक्टिव नज़र आ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लगातार चुनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा पार्टी को दोबारा खड़ा करने की कोशिशों में नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर (Amritsar) में कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग भी की है.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की मीटिंग में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी शामिल हुए है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अमृतसर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी के नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. 


आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व सांसद धर्मबीर गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन किया था. धर्मबीर गांधी अभी भी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बने हुए हैं और उन्होंने भी सिद्धू द्वारा अमृतसर में बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया.


दोबारा अध्यक्ष पद पर हैं सिद्धू की नज़रें


विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मांग लिया था. लेकिन बीते दो हफ्ते से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अलग अलग जिलों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू दोबारा से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल करना चाहते हैं.


इसके अलावा सिद्धू की नज़रें सितंबर में होने वाले उपचुनाव पर भी हैं. भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद संगरूर लोकसभा सीट पर 6 महीने के अंदर उपचुनाव होना है. नवजोत सिंह सिद्धू इस सीट पर भी दावा ठोंक सकते हैं.


हरियाणा: अनिल विज ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्चा पार्टी को मुद्दों की नहीं जानकारी