Punjab News: आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम के रूप में कुर्सी संभाल चुके हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh) ने भगवंत मान को राज्य का सीएम बनने पर बधाई दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने उम्मीद जताई है कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब से माफिया राज को खत्म करेंगे और जनता के हित में फैसले लेंगे.


नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर भगवंत मान को भविष्य के लिए शुभकामना दी. सिद्धू ने कहा, ''दुनिया में सबसे खुशहाल व्यक्ति वो होता है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता. भगवंत मान पंजाब में एंटी माफिया राज का सिंबल हैं और उन पर उम्मीदों का पहाड़ टिका हुआ है. उम्मीद है कि वह अपने वादों पर खरे उतरेंगे और जनता के हितों वाली राजनीति करके पंजाब को तरक्की के रास्ते पर वापस लेकर आएंगे. हमेशा शुभकामनाएं.''


भगवंत मान ले सकते हैं बड़ा फैसला


नवजोत सिंह सिद्धू के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को बेहद करारी हार झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू खुद अमृतसर ईस्ट से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए भी कहा. सिद्धू कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले का पालन करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.


आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बुधवार को राज्य के 17वें सीएम के रूप में शपथ ली. भगवंत मान ने सीएम पद संभालने के बाद कहा है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. गुरुवार को भगवंत मान की ओर से सीएम के तौर पर पहला बड़ा फैसला लिया जा सकता है.


Congress जल्द चुन सकती है पंजाब में नया अध्यक्ष, रेस में सबसे आगे है इस दिग्गज नेता का नाम