(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election Results: नतीजों के बाद अहम मीटिंग बुलाएगी कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू ने दी जानकारी
Punjab Election Results: कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बेहद सतर्क नज़र आ रही है. अजय माकन से मुलाकात के बाद सिद्धू ने मीटिंग के बारे में जानकारी दी.
Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में नज़र आ रही है. कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से गुरुवार शाम पांच बजे अपने नवनियुक्त उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की ओर से मीटिंग के बारे में जानकारी दी गई.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक अजय माकन से मुलाकात के बाद नवनियुक्त विधायकों की मीटिंग बुलाने का फैसला किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी अपने विधायक दल की मीटिंग बुलाएगी.''
नवनियुक्त विधायकों को कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में हाजिर रहने के लिए कहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''शाम पांच बजे पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को पांच बजे पार्टी ऑफिस में हाजिर रहना होगा.''
कांग्रेस के पक्ष में नहीं हैं एग्जिट पोल के नतीजे
तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में हालांकि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सत्ता जाने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में वह दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रहेगी.
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेने की कोशिश भी कर रही है. कांग्रेस पार्टी 2017 में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद गोवा और मणिपुर में सरकार नहीं बना पाई थी. पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारी मजबूत रखना चाहती है.
Punjab Election: भगवंत मान ने किया दावा, 100 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी