Punjab News: पंजाब में बेअदबी की हालिया घटनाओं की वजह से राज्य सरकार मुश्किल में फंसी हुई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपनी पार्टी की सरकार की समस्याओं को और बढ़ा दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू बेहबल कलां गांव में जाकर उस धरने में शामिल हुए जिसमें 2015 की पुलिस फायरिंग घटना में मारे गए व्यक्ति के लिए इंसाफ की मांग हो रही है. 


16 दिसंबर को सुखराज सिंह ने अपने दिवंगत पिता कृष्ण भगवान सिंह को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ हड़ताल की शुरुआत की है. सुखराज सिंह का कहना है कि घटना के 6 साल बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार इस मामले में न्याय नहीं दिला पाई है. सुखराज सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार बेअदबी और पुलिस फायरिंग की घटना का सिर्फ राजनीतिक फायदा उठा रही है और लोगों की धार्मिक भावना के साथ खेल रही है.


निशाने पर रहे हैं अमरिंदर सिंह


सिद्धू ने इस मामले को लेकर अपनी ही पार्टी के सरकार के खिलाफ हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि सरकार पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय दिलाने में देरी कर रही है. सिद्धू ने दोहराया कि इन मामलों में जल्द से जल्द न्याय किया जाना चाहिए. 


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार इस मामले को उठाते रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी बेअदबी और पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों को न्याय नहीं दिलाने के आरोप लगाए गए. सिद्धू के इन हमलों की वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था और चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम बनाया गया था.


Punjab News: बेअदबी मामले में पंजाब सरकार ने गठित की एसआईटी, दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा