Punjab Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग और तेज हो गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा, ''जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.''
सिद्धू ने केजरीवाल के पंजाब की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीना देने के वादे को लॉलीपॉप करार दिया है. सिद्धू ने सवाल किया है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में कितनी महिलाओं को यह राशि दे रही है.
कांग्रेस नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षकों के लिए कितनी नौकरियां उपलब्ध कराई हैं. दरअसल, केजरीवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में आप के सत्ता में आने पर अनुबंधित शिक्षकों को नियमित कर दिया जाएगा.
सिद्धू ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब एक दिन पहले ही केजरीवाल ने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं पर पंजाब में चुनाव के मद्देनजर आप की घोषणाओं के लिए उसे लगातार कोसने का आरोप लगाया है.
सिद्धू ने आप के वादों पर उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, ''जो लोग खुद शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. अरविंद केजरीवाल जी आप महिला सशक्तिकरण, नौकरियों और शिक्षकों की बात करते हैं. हालांकि, आपके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी ने दिल्ली को राजस्व के मामले में सरप्लस छोड़ा था, आप दिल्ली में कितनी महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देते हैं?''
नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के वादों पर सवाल खड़े किए. सिद्धू ने कहा, ''शिक्षकों और नौकरियों की बात करें तो 2015 में दिल्ली में शिक्षकों के 12,515 पद खाली थे और 2021 में 19,907 पद खाली हैं. आप अधिकतर रिक्त पदों पर गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति कर काम चला रहे हैं.''
Amarinder Singh ने किसानों को दी बधाई, केंद्र सरकार से बाकी मांगों को मानने की अपील की