Navjot Singh Sidhu ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, Bhagwant Mann से मांगा इस्तीफा
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सिद्धू का कहना है कि भगवंत मान को पंजाब से ज्यादा चुनाव वाले राज्यों की चिंता है.
Punjab News: पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार पर हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि अगर भगवंत मान पंजाब की कानून व्यवस्थान को नहीं संभाल पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
पंजाब के पटियाला में कबड्डी टूर्नामेंट क्लब प्रधान धर्मेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई. इसी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर तंज कसा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''पंजाब में पूरी कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है. लेकिन राज्य के सीएम हिमाचल प्रदेश की ठंडी हवाों में वोट मांगने में व्यस्त हैं.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''पंजाब में हर दिन तीन से चार हत्याएं हो रही हैं. पंजाब के लोगों को डर में जीना पड़ रहा है. पंजाब को इस समस्या से बाहर निकालने का सबसे अच्छा रास्ता ये है कि आपको अपनी कुर्सी से छोड़ देनी चाहिए.''
अध्यक्ष पद पर हैं सिद्धू की नज़रें
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू को करारी हार का सामना करना पड़ा. हार की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब पीसीसी का अध्यक्ष पद भी गंवाना पड़ा. लेकिन पिछले कुछ दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी की ओर से जल्द ही पंजाब में नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. भगवंत मान की सरकार पर सवाल उठाकर नवजोत सिंह सिद्धू खुद को मजबूत विपक्ष की भूमिका में पेश कर रहे हैं. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू की नज़रें दोबारा से अध्यक्ष पद हासिल करने पर भी हैं.
Chandigarh को लेकर बंटी आम आदमी पार्टी के नेताओं की राय, सांसद सुशील गुप्ता ने राजधानी को दो हिस्सों में बांटने की मांग की