Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी को सपनों का सौदागर कहा है. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि बिजली संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई प्रबंध नहीं किया है.


नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद सिद्धू ने पंजाब की खराब वित्तिय हालत का मुद्दा उठाया. कांग्रेस नेता ने कहा, ''पंजाब की वित्तिय हालत देश मे सबसे बुरी है. आम आदमी पार्टी वाले सपनों के सौदागर थे, लोगों को पता लग गया है कि इनके बस की बात नहीं.''


नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि पंजाब को आने वाले दिनों में भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ''पंजाब में 15,000 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ने वाली है. लेकिन आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने इसे लेकर कोई इंतजाम नहीं किया है.''


कांग्रेस पार्टी की दरार फिर आई सामने


हालांकि इसी बीच पंजाब में कांग्रेस नेताओं के बीच की दरार एक बार फिर से सामने आई. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा नहीं थी. इससे पहले अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात करने की नाकाम कोशिश की.


नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पंजाब सरकार पर हमला बोल रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.


Alka Lamba 26 अप्रैल को पंजाब पुलिस के सामने होंगी हाजिर, कहा- मैं डरने वालों में से नहीं हूं