Punjab News: पंजाब में अवैध रेत खनन के मामले को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दावा किया है राज्य में अभी तक अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर हमला बोलते हुए अवैध रेत खनन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाने के आरोप लगाए हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि राज्य सरकार अवैध रेत खनन को रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दावे को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है. सिद्धू ने कहा, ''पंजाब में अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है. जो रेत का ट्रक एक महीने पहले 4000 रुपए का मिलता था वो अब 9000 रुपए का हो गया और आम आदमी की पहुँच से बाहर चला गया है."
नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के दावों पर भी सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता ने कहा, "इससे निर्माण कार्य रुक गए हैं. अवैध खनन बिना किसी रोक-टोक जारी है. सरकार क्या कर रही है. अरविंद केजरीवाल जी रेत से मिलने वाले 20 हज़ार करोड़ रुपए कहाँ हैं?"
आम आदमी पार्टी ने उठाया था यह मुद्दा
आम आदमी पार्टी की सरकार ने की ओर से विधानसभा चुनाव में अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया गया था. आम आदमी पार्टी कई बार ये दावा किया था कि पंजाब में रेत माफ़िया 20 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार करते हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान की ओर से राज्य में अवैध रेत खनन के कारोबार को रोकने के लिए एक अहम मीटिंग बुलाई गई थी. भगवंत मान ने कहा है कि उनकी सरकार रेत खनन को लेकर जल्द ही नई प्राइज लिस्ट जारी करेगी.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना की फिर वापसी, राजधानी में बढ़ रहा कोविड पॉजिटिविटी रेट