Punjab News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार पर करार हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सिस्टम की वजह से ड्रग्स केस में बड़े आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दावा कर दिया कि ''या तो मौजूदा सिस्टम नहीं रहेगा या फिर सिद्धू नहीं रहेंगे.''


ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मौजूदा सरकार पर हमला बोलकर नवजोत सिंह सिद्धू सीएम उम्मीदवार के लिए अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह किसी पद की इच्छा नहीं रखते. हालांकि सिद्धू ने कहा कि ''वह उस व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए काम कर रहे हैं जो हमारे गुरु को न्याय नहीं दे सकी और ड्रग गिरोह में शामिल बड़ी मछलियों को दंडित नहीं कर सकी.''


सिद्धू का कहना है कि उनकी लड़ाई उस सिस्टम को बदलने की है जिसने पंजाब को कमजोर किया है. सिद्धू ने कहा, ''ऐसी व्यवस्था जो हमारे गुरू को न्याय नहीं दे सकी और ड्रग गिरोह में शामिल बड़ी मछलियों को सजा नहीं दे सकी, उसे ध्वस्त करने की जरूरत है. मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मैं किसी पद के पीछे नहीं भाग रहा. यह व्यवस्था रहेगी या नवजोत सिंह सिद्धू.''


सिद्धू ने फिर उठाया ड्रग्स केस का मुद्दा


वह 2015 में फरीदकोट में घटी बेअदबी की घटना का सीधे तौर पर जिक्र कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा, ''इस व्यवस्था को बदलना है जो पंजाब को दीमक की कुतर गई और माफिया से संचालित हो रही है.''


दरअसल, ड्रग्स केस में हाल ही में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिली है. बिक्रम मजीठिया को जमानत मिलना नवजोत सिंह सिद्धू के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि वह लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और उन्होंने ड्रग्स केस में कार्रवाई के लिए इस्तीफे तक की पेशकश कर दी थी.


Punjab Election: कांग्रेस के उम्मीदवार की लिस्ट हो चुकी है फाइनल, जल्द ही जारी होने के आसार