Navjot Singh Sidhu को मिल सकती है बड़ी राहत, मेडिकल रिपोर्ट में दिया गया स्पेशल डाइट का सुझाव
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पटियाला जेल में स्पेशल डाइट की मांग की थी. मेडिकल रिपोर्ट में भी सिद्धू को स्पेशल डाइट देने का सुझाव मिला है.
![Navjot Singh Sidhu को मिल सकती है बड़ी राहत, मेडिकल रिपोर्ट में दिया गया स्पेशल डाइट का सुझाव Navjot Singh Sidhu may get special diet in Patiala Jail, as per medical report recommendations Navjot Singh Sidhu को मिल सकती है बड़ी राहत, मेडिकल रिपोर्ट में दिया गया स्पेशल डाइट का सुझाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/dabccd3ca7d50a7bee22ffa143cafabe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पटियाला जेल में एक साल की सजा काट रहे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को बड़ी राहत मिली है. मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में स्पेशल डाइट दी जाएगी. नवजोत सिंह सिद्धू की स्पेशल डाइट में फ्रूट्स और सब्जियों के सूप शामिल हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए स्पेशल डाइट की मांग की थी. सिद्धू का दावा था कि वह गेंहू की रोटी नहीं खा सकते हैं. इसके बाद कोर्ट ने सिद्धू को पटियाला के राजिंदर हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भेजा. मेडिकल रिपोर्ट में सिद्धू के खराब स्वास्थ्य की पुष्टि हुई.
डॉक्टर्स की टीम ने सिद्धू के लिए जो डाइट का सुझाव दिया है उसमें सुबह उन्हें आधा गिलास पेठे का जूस या फिर नारियल पानी दिया जाएगा. इसके बाद ब्रेकफास्ट में सिद्धू को सनफ्लावर या फिर बिना फैट का दूध दिया जाएगा. इसके बाद सिद्धू को मौसमी का जूस दिया जा सकता है. इतना ही नहीं सिद्धू के लिए तरबूज, कीवी, सेब में से कोई एक फल दिया जा सकता है.
इसलिए मिल सकती है स्पेशल डाइट
शाम को सिद्धू को लो फैट मिल्क की चाय और 25 ग्राम पनीर या फिर हॉफ लैमन दिया जा सकता है. रात को डीनर में सिद्धू को मिक्स वैजीटेबल सूप या फिर चना सूप दिया जा सकता है. रात को सोते समय सिद्धू को आधा गिलास गरम पानी पीने का सुझाव दिया गया है.
पटियाला जेल प्रशासन का कहना है कि विशेष परिस्थितियों में स्पेशल डाइट दी जा सकती है. पटियाला जेल प्रशासन ने कहा है कि वो मेडिकल रिपोर्ट में जो सुझाव मिले हैं उनको जेल के नियमों के तहत लागू करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)