Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के जरिए सत्ता बचाए रखने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में रैली की है. हालांकि इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने राहुल गांधी के सामने दो बड़ी मांगें रख दी हैं.
नवजोत सिद्धू सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में चरणजीत सिंह चन्नी के सामने पिछड़ गए थे. सिद्धू ने पार्टी के फैसले के साथ खड़े होने के दावा किया था, लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं बन रहे थे. अब सिद्धू ने राहुल गांधी के सामने दो नई मांगें रख दी हैं.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से कहा कि चुनाव के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष का पद उनके पास रहना चाहिए. इसके साथ ही सिद्धू ने यह भी मांग रखी है कि कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने पर चेयरमैन के पद विधायकों के बेटों को नहीं बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिलें.
एक्टिव नज़र आ रहे हैं राहुल गांधी
यह पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने यह मुद्दा उठाया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के सामने पहले भी कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी विधायकों के बेटों को चेयरमैन के पद देती है तो फिर वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे.
राहुल गांधी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते पंजाब का दौरा कर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाने का एलान किया था. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
Haryana News: ओम प्रकाश चौटाला ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मुझे झूठी साजिश के तहत फंसाया गया