Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात, मल्लिकार्जुन खरगे को बताया 'वंचितों के लिए चैंपियन'
Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है. उन्होंने मुलाकात के बाद ट्वीट कर खरगे को वंचितों के लिए चैंपियन बताया.
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस आलकमान नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है. जहां गुरुवार को सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. वहीं आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धू ने लिखा, '9 बार के विधायक, तीन बार सांसद, वंचितों के लिए चैंपियन, सच्चाई की आवाज.. "विश्वसनीयता तेरा नाम मल्लिकार्जुन खड़गे". कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर उनका आर्शीवाद किया है, वो पार्टी के लिए सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लेकर आए.'
'राहुल को बताया था अपना गुरु'
नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज नई दिल्ली में अपने गुरु राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई, आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !
'जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी'
जेल से बाहर आने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. सिद्धू ने केंद्र पर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड़यंत्र करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 'पंजाब इस देश की ढाल है, इस ढाल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने सीएम भगवंत मान को अखबारी मुख्यमंत्री कहते हुए कानून व्यवस्था और ऋण के मुद्दे को लेकर उनकी आलोचना की थी. सिद्धू के समर्थकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:- Waris Punjab De: 'अवैध हिरासत में भगोड़े अमृतपाल के साथी', वकील के दावे पर HC ने लगाई फटकार, कह दी ये बड़ी बात