Lok Sabha Election 2024: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार (27 फरवरी) को प्रियंका गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ऐसे समय में मुलाकात हुई है जब सिद्धू को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो फिर से बीजेपी में वापसी कर सकते हैं.


सिद्धू ने मुलाकात की तस्वीर शेयर की और लिखा, ''सकारात्मक चर्चा हुई...'' माना जा रहा है कि सिद्धू ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. 


इससे पहले सोमवार (26 फरवरी) को नवजोत सिंह सिद्धू ने शायराना अंदाज में कहा था, ''हमारी अफवाहों का धुंआ वहां से उठता है गुरु, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है.''






सिद्धू ने साथ ही इंडिया गठबंधन की तारीफ की. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''इंडिया गठबंधन का मजबूत होना हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ा वरदान है.''


इंडिया गठबंधन की तारीफ


पूर्व सांसद सिद्धू ने आगे कहा, ''एक निरंकुश तानाशाह सरकार के खिलाफ जो सत्ता का केंद्रीकरण कर रही है, हमारे संघीय ढांचे को तोड़ रही है, हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को गुलाम बना रही है और मौलिक नागरिक अधिकारों को बाधित कर रही है... गठबंधन के लिए एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम गेम चेंजर हो सकता है......  एक और एक ग्यारह विरोधी नौ दो ग्यारह.''






साल 2004 में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद वो अमृतसर से सांसद चुने गए. हालांकि बीजेपी से नाराजगी के बाद उन्होंने 2017 में कांग्रेस का हाथ थामा.


कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया. सिद्धू अमृतसर ईस्ट से विधायक चुने गए, हालांकि उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.


Punjab Politics: नवजोत सिद्धू के BJP में जाने की अटकलों पर CM मान का तंज, 'जिस पार्टी में शामिल होते हैं उसके...'